script7 से 9 सितंबर तक राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा में भारी बरसात संभव | Heavy rain possible in Rajsamand, Bhilwara, Udaipur, Dungarpur, Sirohi | Patrika News

7 से 9 सितंबर तक राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा में भारी बरसात संभव

locationजयपुरPublished: Sep 05, 2021 08:46:00 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

 
पूर्वी राजस्थान में सक्रिय रहेगा मानसून

जयपुर।

प्रदेश में बरसात का दौर जारी है। रविवार को राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में बरसात हुई जिससे उमस और गर्मी से राहत मिली। राजधानी जयपुर में 11.4 मिमी, अजमेर में 5.0 मिमी,सीकर 2.0 मिमी,सवाई माधोपुर में0.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बन गया है, जो कि सतह से 4 से 5 किलोमीटर ऊपर तक विस्तृत है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान एक कम दबाव का सिस्टम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी और मध्य पूर्वी भागों में बनेगा। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होगा। पूर्वी राजस्थान में 7 से 9 सितंबर तक राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बरसात की संभावना है।
7 फीसदी बरसात कम
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक एक जून से 5 सितंबर तक प्रदेश में सामान्य की तुलना में अब तक 7फीसदी बरसात कम हुई है। पूर्वी राजस्थान में 2फीसदी और पश्चिमी राजस्थान में माइनस 17 फीसदी बरसात कम हुई है। अजमेर में माइनस 16 फीसदी, बांसवाड़ा में 34 फीसदी, भीलवाड़ा में 23 फीसदी, चित्तौडगढ़़ में 19 फीसदी, डूंगरपुर में 47 फीसदी, झुंझुनू में 11 फीसदी, प्रतापगढ़ में 3 फीसदी, राजसमंद में 34 फीसदी, सिरोही में 63 फीसदी, उदयपुर में 44 फीसदी,बाड़मेर में 52 फीसदी, बीकानेर में 15 फीसदी, जालौर में 50 फीसदी, जोधपुर में 33 फीसदी, पाली में 38 और श्रीगंगानगर में 48 फीसदी बरसात कम हुई है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर…… 33.2…… 26.1
जयपुर …… 32.1…… 25.5
कोटा …… 34.7 …… 27.1
डबोक …… 32.2…… 24.4
बाड़मेर…… 38.4 …… 27.2
जैसलमेर ….. 39.8 …… 27.4
जोधपुर ….. 37.5…… 27.7
बीकानेर …… 39.2 …… 27.4
चूरू …… 35.2 …… 24.1
श्रीगंगानगर…. 36.9…… 26.0
भीलवाड़ा ….. 34.4 …… 24.4
वनस्थली …… 33.6…… 25.2
अलवर…… 32.8 …… 26.0
पिलानी…… 32.7 …… 24.9
सीकर …… 31.0…… 23.5
चित्तौडगढ़़…. 34.6 ….. 24.6
फलौदी….. 38.2….. 28.4
सवाई माधोपुर…. 34.2 ….. 28.0
धौलपुर….. 35.4 ….. 26.0
करौली……………………. 27.0
नागौर ….. 35.5 ….. 25.6
टोंक ….. 35.8….. 27.2
बूंदी….. 35.4 ….. 26.5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो