जयपुरPublished: Jul 10, 2023 05:23:14 pm
Anand Mani Tripathi
Heavy Rainfall Warning : बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के दोहरे तंत्र के कारण अगले 5 दिन राजस्थान के लिए भारी हैं।
Heavy Rainfall Warning: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के दोहरे तंत्र के कारण अगले 5 दिन राजस्थान के लिए भारी हैं। मानूसनी बारिश के साथ टकराए पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी क्षेत्र में नमी का एक बड़ा क्षेत्र बन गया है। इसके कारण मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 11 से 15 जुलाई तक विभाग ने साफ कहा है कि बारिश के दौरान तेज बहाव वाले इलाकों से दूर रहें। दृश्यता भी कम रहेगी। ऐसे में वाहन आदि बहुत संभाल कर चलाएं।
भारी बारिश अपडेट: 10 जुलाई 2023 pic.twitter.com/lnEVwkqCiv
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) July 10, 2023
राज्य में आगामी 4-5 दिन भारी बारिश
Present Meteorological Conditions : वर्तमान मौसम परिस्थितियों में पिछले चौबीस घंटों में राज्य के अनेक स्थानो पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि सिरोही जिले में अत्यधिक भारी बारिश, अजमेर, करौली व पाली जिले में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश और भीलवाड़ा, भरतपुर, टोंक, सीकर, उदयपुर, बारा, नागौर, सवाईमाधोपुर व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक बारिश माउंट आबु तहसील, सिरोही में 231 मिलीमीटर दर्ज की गई है।