scriptजयपुर में भारी बारिश : रात में पानी में उतरे सांसद, देखकर चौंके लोग, इतने किलोमीटर का सफर किया तय और फिर… | Heavy rain wreaks havoc in Jaipur: People were shocked to see MP walking to the railway station at night | Patrika News
जयपुर

जयपुर में भारी बारिश : रात में पानी में उतरे सांसद, देखकर चौंके लोग, इतने किलोमीटर का सफर किया तय और फिर…

यहां तक की एक सांसद भी इस बारिश में फंस गए। जिसके बाद वह पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

जयपुरAug 15, 2024 / 01:30 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में बुधवार रात को बारिश का कहर देखने को मिला। तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में इतना पानी भर गया कि लोगों कि गाड़ियां फंस गई। कई लोग दुकानों में फंसे रहे। यहां तक की एक सांसद भी इस बारिश में फंस गए। जिसके बाद वह पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यह घटना घटी बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत के साथ।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती भी लिखी। जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रदेश की राजधानी के सबसे वीआई इलाके का यह हाल ! बाईस गोदाम से सिविल लाइन फ़ाटक होते हुए रेलवे स्टेशन तक वाली सड़क पर पानी भरने से घंटों तक वाहन फंसे रहे। लोगों में खौफ का माहौल बना रहा। सड़क पर जगह-जगह गड्ढों के बीच जान जोखिम में डालकर पैदल चलकर अपनी राह तय कर रहे थे। इस दौरान कई लोग गड्ढों में गिरते-उठते रहे। इन सड़कों पर प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं दिखा। लोग एक-दूसरे की मदद करते रहे।
मैं स्वयं 2 किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचा। इस दौरान देखा कि शहर की जनता का सड़कों पर कोई रखवाला नहीं है! न ही लोगों को राहत देने के लिए सरकार के पास कोई योजना है। हादसे होने के बाद सरकार जागती है और फिर गहरी नींद में सो जाती है।
दुनिया का सबसे व्यवस्थित कहलाने वाले जयपुर शहर को हमने अपने स्वार्थ के लिए ऐसा बना दिया कि थोड़ी सी बरसात होते ही सड़कें नदियों में तब्दील हो जाती है।

राज्य सरकार से मेरा आग्रह है कि शहरों का विकास पूरी प्लानिंग के साथ करें। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो और नालों की समय पर सफाई हो।

Hindi News/ Jaipur / जयपुर में भारी बारिश : रात में पानी में उतरे सांसद, देखकर चौंके लोग, इतने किलोमीटर का सफर किया तय और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो