script14 जुलाई को 7 जिलों में भारी बारिश संभव | Heavy rainfall possible in 7 districts on 14 July | Patrika News
जयपुर

14 जुलाई को 7 जिलों में भारी बारिश संभव

दो दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून13 जुलाई से पूर्वी राजस्थान और 15 से पश्चिमी राजस्थान में मानसून होगा सक्रिय

जयपुरJul 11, 2020 / 06:29 pm

Rakhi Hajela


राजस्थान में जल्द ही फिर से मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है। सोमवार से प्रदेश में बारिश की झड़ी लगने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। मानसून सक्रिय होने पर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मानसून अक्ष रेखा के हिमालय की तरफ उत्तर दिशा में खिसकने के कारण अब एक बार फिर से झमाझम बारिश की संभावना है।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 जुलाई से पूर्वी राजस्थान और 15 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो जाएगा और बारिश होगी।
7 जिलों में भारी बारिश की भी संभावना
14 जुलाई को भीलवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, झालावाड़, कोटा, अलवर, बारां, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सीकर, उदयपुर, बूंदी, टोंक जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ व्रजपात हो सकता है।
जबकि 15 जुलाई को चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झंझुनू, झालावाड़, कोटा, अलवर, बारां, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बूंदी, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर, श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ व्रजपात हो सकता है।
तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी
प्रदेश में मानसून कमजोर पडऩे के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 38 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कल की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिन भर उमस के कारण लोग परेशान हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.7 26.3
जयपुर 38.0 28.8
कोटा 36.4 27.6
डबोक 31.0 25.4
बाड़मेर 38.9 28.1
जैसलमेर 40.5 29.2
जोधपुर 35.7 28.4
बीकानेर 40.7 30.1
चूरू 41.0 27.4
श्रीगंगानगर 43.5 30.1

Home / Jaipur / 14 जुलाई को 7 जिलों में भारी बारिश संभव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो