scriptराजस्थान में भारी बारिश का प्रकोप, बाढ़ पीड़ित इलाके जैसा बना राजधानी के पास का ये गांव, 3 दशक से सूखा तालाब हुआ लबालब | Heavy Rains Continue in Rajasthan : Jaipur's Chandlai seems like Flood | Patrika News

राजस्थान में भारी बारिश का प्रकोप, बाढ़ पीड़ित इलाके जैसा बना राजधानी के पास का ये गांव, 3 दशक से सूखा तालाब हुआ लबालब

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2019 09:27:10 pm

Submitted by:

rohit sharma

Heavy Rains Continue in Rajasthan, News Update : बीती सप्ताह से शुरू हुई Heavy Rain ने Jaipur समेत आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी जन जीवन को अस्त व्यस्त ( Heavy Rain Effects Rajasthan ) कर दिया है। इन दिनों राजस्थान में हर तरफ जल प्रलय नजर आ रही है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात ( Flood In Rajasthan ) है, NDRF Team बचाव कार्य कर रही है। IMD ने अगले 24 घंटे में Rajasthan के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ( Heavy Rain Alert ) दी है।

chandlai

राजस्थान में भारी बारिश का प्रकोप, बाढ़ पीड़ित इलाके जैसा बना राजधानी के पास का ये गांव, 3 दशक से सूखा तालाब हुआ लबालब

जयपुर। heavy rain in Rajasthan : बीती सप्ताह से शुरू हुई भारी बारिश ( Heavy Rain ) ने जयपुर समेत आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। सप्ताहभर पहले राजधानी में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे वहीं अब बारिश के प्रकोप ( heavy rain effects in Rajasthan ) से परेशान हो रहे हैं।
वहीं, राजधानी के पास टोंक जाने वाले मार्ग पर दत्तावास चंदलाई गांव ( Chandlai village ) का भी हाल बाढ़ पीड़ित इलाकों ( flood in Rajasthan ) जैसा हो गया है। यहां घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। वहीं बाजार की दुकानें भी जलमग्न हो गयी हैं। दुकानदारों का कहना है की मार्किट में नुकसान हुआ है सारी दुकानों में पानी जाने से उनका सारा माल खराब हो गया है।
पश्चिमी राजस्थान ( Rain in West Rajasthan ) में भी बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में बारिश और अंधड़ से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। जोधपुर के आगोलाई सहित आस-पास के क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ( rain in jodhpur ) के कहर से छोटे-बड़े दो दर्जन एनीकट टूट गए।
क्षेत्र में कई पेड़ और विद्युत पोल धराशायी हो गए। देवगढ़ में 50 से ज्यादा ढाणियां पानी से घिर गई। तीन दशक में पहली बार सूखा आगोलाई सार्वजनिक तालाब एक ही बारिश में लबालब हो गया लेकिन तालाब जाने वाले सभी रास्ते पानी में बह जाने से संपर्क कट गया।
वहीं, जोधपुर में एक मकान गिरने की सूचना है। शहर के भीतरी क्षेत्र आड़ा बाजार में एक बंद पड़ा मकान गिर गया। दो मंजिला मकान जर्जर हालत में था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
इन दिनों राजस्थान में हर तरफ जल प्रलय नजर आ रही है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है, एनडीआरफ ( NDRF ) की टीमें बचाव कार्य कर रही है। मौसम विभाग ( IMD Alert ) ने अगले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो