scriptएक अप्रेल से वाहनों के साथ हेलमेट फ्री मिलेगा | Helmet free with vehicles from April 1 | Patrika News

एक अप्रेल से वाहनों के साथ हेलमेट फ्री मिलेगा

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2020 02:37:58 pm

Submitted by:

rahul

राज्य विधानसभा में आज विधायकों ने विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के पद रिक्त होने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने,आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी रोकने आदि सवाल पूछे ।

Rajasthani got official language status, brought government act

राजस्थानी को मिले राजभाषा का दर्जा, सरकार एक्ट लाए – विधायक गर्ग

जयपुर। राज्य विधानसभा में आज विधायकों ने विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के पद रिक्त होने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने,आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी रोकने आदि सवाल पूछे । सड़क दुर्घटना को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एक अप्रैल से वाहन के साथ सभी आटोमोबाइल कंपनियां हेलमेट देगी। इसे अनिवार्य किया गया है। साथ ही प्रदेश में ब्लेक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। नेशनल हाइवे पर 70 प्रतिशत से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं इन्हें रोकने के भी प्रयास किये जा रहे है। निजी अस्पतालों को पाबंद किया गया है कि वे घायल का इलाज करेंगे। इसी मसले पर सवाल को लेकर मंत्री और प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया में भी सवाल जवाब हुए। इसी तरह विधायक हम्मीर सिंह ने प्रदेश में खनिज और पेट्रोलियम से आय को लेकर सवाल पूछा और साथ ही इससे होने वाली आय का कुछ हिस्सा ग्राम पंचायतों को देने के बारे में पूछा तो उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना ने मना कर दिया। इसके अलावा विधायक पानाचंद मेघवाल ने मदरसों में लगे पैरा टीचर्स को नियमित करने के बारे में पूछा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो