यहां पार्टी अध्यक्ष है नहीं और बातों में ही दौड रहे हैं चुनाव की तैयारियों घोडे
यहां पार्टी अध्यक्ष है नहीं और बातों में ही दौड रहे हैं चुनाव की तैयारियों घोडे

यहां पार्टी अध्यक्ष है नहीं और बातों में ही दौड रहे हैं चुनाव की तैयारियों घोडे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद एक महीने से ज्यादा समय से खाली है और पार्टी को कितने दिन में अध्यक्ष मिलेगा इस पर अभी संशय के बादल हैं। लेकिन भाजपा बिना अध्यक्ष के ही चुनावी तैयारियों के मैदान में कूद रही है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि बिना अध्यक्ष के चुनावी तैयारियां कागजी घोडे दौडाना जैसा ही है।
क्योंकि संगठनात्मक कामकाज बिना अध्यक्ष के आगे बढ ही नहीं सकता है। वहीं आज से 11 जून तक प्रदेश भाजपा का चौपाल कार्यक्रम शुरू हो रहा है। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी वृहद बूथ जन सम्पर्क अभियान के तहत मंडल स्तर पर चौपाल लगाएंगे और आगामी पांच दिनों में 1 करोड मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे।
भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी का इस तरह सीधे मतदाताओं तक पहुंच और सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने का यह अब तक का सबसे बडा कार्यक्रम है। इसमें 51 हजार बूथों पर 'चौपाल' लगाई जाएगी और सौ सौ लोगों से मुलाकात की जाएगी और सरकार के साढे चार साल के कामकाज का फीडबैक लिया जाएगा। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि अब पार्टी मुख्यालय पर मैराथन बैठकें करने के बजाय मतदाताओं के बीच जाने और उनसे संवाद बनाने के निर्देश शीर्ष नेतृत्व से मिले है।
क्योंकि अभी तक जो फील्ड रिपेार्टस मिली हैं उसके अनुसार जमीनी स्तर पर सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है और इसका खामियाजा पार्टी को विधान सभा चुनाव में उठाना पड सकता है। उधर अब चुनाव में महज पांच महीने का समय रह गया है। लेकिन पार्टी के पास अध्यक्ष नहीं है। ऐसे में चुनावी तैयारियां परवान पर नहीं चढ पा रही है। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मेरा बूथ मेरा गौरव जैसे कार्यक्रमों में विवाद होने के बाद भी लगातार सक्रिय हैं और पूरे प्रदेश के जिलों के दौरे कर रहे है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज