प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर हैरिटेज नगर निगम ने 20 हजार पट्टे बांटने का लक्ष्य तय किया है। निगम आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि हैरिटेज नगर निगम में जोनवाइज अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे है। पिछले 25 दिन में ही 700 से अधिक पट्टे बांट दिए है। पेंडेंसी को खत्म किया जा रहा है। जनता को अभियान का लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी फिल्ड में जाकर भी शिविर आयोजित कर रहे है। अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों की मॉनिटरिंग के लिए पर्यवेक्षक लगाए गए है। हैरिटेज नगर निगम में सबसे अधिक 300 से ज्यादा पट्टे हवामहल जोन क्षेत्र में बांटे गए है।
जयपुर ग्रेटर ने बांटे 1400 से अधिक पट्टे
नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान अब तक 1400 से अधिक पट्टे बांटे है। अभियान के दौरान सबसे अधिक जन्म—मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र बनाए गए है।
जेडीए ने अभियान में अब तक 39 हजार पट्टे बांटे
जेडीए ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान एक लाख पट्टे बांटने का लक्ष्य रखा है, जिसमें जेडीए ने अब तक 39 हजार पट्टे बांट दिए है। जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि जेडीए की ओर से नियमित रूप से कैम्प आयोजित कर आमजन को अधिक से अधिक संख्या में पट्टे जारी किये जा रहे है। जेडीए ने मई माह में 296 शिविर आयोजित करने का टारगेट है। 2 अक्टूबर, 2021 से 25 मई तक जविप्रा परिसर एवं कॉलोनियों में मौके पर शिविर लगाकर लगभग 39 हजार पट्टे जारी किये गये है। जेडीए की ओर से 5384 नाम ट्रांसफर, 23366 बिल्डिंग प्लान अनुमोदन, 15290 बकाया लीज एवं एक मुश्त लीज प्रमाण पत्र, 1680 उपविभाजन व पुनर्गठन जारी किए गए।