प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिक से अधिक पट्टे बांटने के लिए हैरिटेज नगर निगम जोन वाइज विशेष टीम गठित करने का निर्णय लिया है। निगम आयुक्त विश्राम मीना ने घर—घर सर्वे के लिए हर जोन में 5 फीसदी कार्मिकों की विशेष टीम बनाने के निर्देश जारी किए है। जोन वाइज अलग—अलग टीमों का गठन किया जा रहा है। टीम में शामिल कार्मिक वार्ड वाइज हर घर जाएंगे। वहां मकान मालिक से पट्टे के बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर किसी मकान या भूखंड का पट्टा नहीं बना हुआ है तो कार्मिक पट्टा विहिन पात्र परिवार व आवेदक से उचित श्रेणी का आवेदन घर पर ही भरवाएंगे। इसके बाद संबंधित वार्ड के अभियान के तहत लगने वाले शिविर में आवेदन का निस्तारण करवाएंगे।
पार्षदों व विधायकों का लेंगे सहयोग
सर्वे में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षदों और विधायकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इससे पहले टीम में शामिल कार्मिक संबंधित जनप्रतिनिधि को सूचना देंगे। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत निदेशालय की ओर से जारी निर्धारित प्रपत्र अनुसार हर वार्ड सभी घरों का सर्वे किया जाएगा।
रिकॉर्ड भी होगा तैयार
घर—घर सर्वे के लिए गठित की जा रही टीम सर्वे का रिकॉर्ड भी रखेंगी। इसके लिए वार्ड वाइज सर्वे रजिस्टर तैयार किया जाएगा। निगम अफसरों का कहना है कि इस सर्वे में वार्ड वाइज पात्र परिवारों की संख्या भी सामने आ जाएगी। वहीं जो पात्र परिवार है, उनको पट्टा जारी करवाने में कार्मिक मदद भी करेंगे।