महापौर ने निरीक्षण के दौरान अफसरों को निर्देश दिए कि पट्टे के लिए आने वाली सभी फाइलों का रजिस्टर में विवरण लिखा जाए। बार-बार फाइलों को इधर-उधर नहीं घूमाए। महापौर ने कहा कि जो पट्टों की फाइलों को लंबे समय तक पेंडिंग रखेंगे, उस कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महापौर ने सभी कार्मिकों को समय पर कार्यालय में आने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि कोई भी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने जोन में अब तक जारी किए गए पट्टों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे मिले, इसके लिए सभी मिलकर काम करेंगे।