scriptHeritage Municipal Corporation General Assembly | राजस्थान में कैसा राज, बिना 'मंत्रिमंडल' के शहरी सरकार ने निकाल दिए दो साल | Patrika News

राजस्थान में कैसा राज, बिना 'मंत्रिमंडल' के शहरी सरकार ने निकाल दिए दो साल

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2022 02:28:21 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Nagar Nigam Jaipur: शहरी सरकार ने दो साल बिना 'मंत्रिमंडल' यानी संचालन समितियों के निकाल दिया। दो साल में साधारण सभा (बोर्ड बैठक) भी एक ही हो पाई। हकीकत यह है कि शहर के विकास को लेकर अब पार्षद ही मुखर होने लगे है।

राजस्थान में कैसा राज, बिना 'मंत्रिमंडल' के शहरी सरकार ने निकाल दिए दो साल
राजस्थान में कैसा राज, बिना 'मंत्रिमंडल' के शहरी सरकार ने निकाल दिए दो साल

Nagar Nigam Jaipur: जयपुर। नवगठित हेरिटेज नगर निगम की प्रथम महापौर मुनेश गुर्जर का 10 नवम्बर को दो साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। हैरिटेज शहर की शहरी सरकार ने दो साल बिना 'मंत्रिमंडल' यानी संचालन समितियों के निकाल दिया। दो साल में साधारण सभा (बोर्ड बैठक) भी एक ही हो पाई। हकीकत यह है कि शहर के विकास को लेकर अब पार्षद ही मुखर होने लगे है। संचालन समितियों के गठन और बोर्ड बैठक को लेकर पार्षदों का विरोध भी सामने आने लगा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.