वर्षों से चक्कर काट रहे लोगों के लिए रविवार लाया ‘खुशियां’
नगर निगम में अपने भूखंड या मकान का नाम हस्तांतरण कराने के लिए वर्षों से चक्कर काट रहे लोगों के लिए रविवार राहत लेकर आया। जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Municipal Corporation Jaipur Greater) और हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation Jaipur) में एक दिन में ही 60 लोगों के भूखंड और मकानों के नाम हस्तांतरण (Leases Name transfer) किए। नाम हस्तांतरण पत्र लेने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई।

निगम के वर्षों से चक्कर काट रहे लोगों के लिए रविवार लाया ‘खुशियां’
- नगर निगम में शिविर लगाए तो एक दिन में 60 लोगों को मिला नाम हस्तांतरण पत्र
- नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में नाम हस्तांतरण के लिए लगाए शिविर
जयपुर। नगर निगम में अपने भूखंड या मकान का नाम हस्तांतरण कराने के लिए वर्षों से चक्कर काट रहे लोगों के लिए रविवार राहत लेकर आया। जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Municipal Corporation Jaipur Greater) और हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation Jaipur) में एक दिन में ही 60 लोगों के भूखंड और मकानों के नाम हस्तांतरण (Leases Name transfer) किए। नाम हस्तांतरण पत्र लेने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई। कुछ लोग एेसे भी रहे, जिनके भूखंड का तीन दिन में ही नाम हस्तांतरण हो गया।
स्वायत्त शासन विभाग के निर्देश पर दोनों नगर निगम मुख्यालय के साथ सभी जोन कार्यालयों में रविवार को नाम हस्तांतरण के शिविर लगाए गए। सबसे अधिक जयपुर ग्रेटर नगर निगम में नाम हस्तांतरण किए गए, यहां निगम मुख्यालय में ही सबसे अधिक 35 प्रकरणों में नाम हस्तांतरण किए गए, वहीं जोन स्तर पर कच्ची बस्ती, स्टेट ग्रांट और पंचायत के पट्टों का नाम हस्तांतरण के लिए आयोजित शिविरों में जगतपुरा जोन में दो, मानसरोवर जोन में एक, सांगानेर जोन में एक, झोटवाड़ा जोन में 7 और मालवीय नगर जोन में एक प्रकरण का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त आयुक्त बृजेश चांदोलिया ने रविवार को विद्याधर नगर झोटवाड़ा और मालवीय नगर जोन में जाकर शिविरों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
हेरिटेज नगर निगम में 13 भूखंडों या मकानों के पट्टों का नाम हस्तांतरण पत्र जारी किए गए, इनमें 7 भूखंडों या मकानों के नाम हस्तांतरण हेरिटेज निगम मुख्यालय में जारी किए गए, वहीं 7 नाम हस्तांतरण पत्र जोन कार्यालयों में जारी किए गए। इनमें हवामहल और सिविल लाइन जोन कार्यालयों में ही नाम हस्तांतरण पत्र जारी किए गए। यहां किशनपोल जोन कार्यालय और आदर्श नगर जोन कार्यालय में एक भी नाम हस्तांतरण हुआ।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज