नगर निगम ने साढ़े 4 साल पहले अक्टूबर 2017 में खड्ढा बस्ती को खाली करवाया था। करीब चार बीघा जमीन पर बसे लोगों का पुनर्वास करके निगम प्रशासन ने इस जमीन को खाली करवाया था। उसके बाद नगर निगम ने इस जमीन पर लगभग 55 भूखण्ड सृजित किए है, जिनको नीलामी के जरिए बेचने की योजना बनाई गई।
सबसे पहले नगर निगम ने इस जमीन के लिए सृजित भूखण्डों की नीलामी 75 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर की दर से शुरू की थी, वहीं कॉर्नर भूखण्डों की नीलामी 82 हजार 500 रुपए की दर से रखी थी। हालांकि जब नीलामी हुई, तब सिर्फ एक ही व्यक्ति वहां पहुंचा। बाद में निगम प्रशासन ने नीलामी को टाल दिया।
— साकेत कॉलोनी खड्ढा बस्ती के भूखंड संख्या बी 27, 41, 44, 45 कॉनर, बी 49, 122, 123, 129, 130, 132, 133
— ठाठर आवासीय योजना का भू-खण्ड संख्या वी 19, 33, 15 और 29