संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर डंडोरिया का कहना है कि 17 जनवरी काे अपनी मांगों काे लेकर मीटिंग रखी गई है। मीटिंग में आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी। उनका कहना है कि शहर में हैरिटेज और जयपुर ग्रेटर दाे अलग-अलग निगम बनने के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हो पा रही है। हाल ही किशनपोल जोन में कर्मचारियों के हुए स्थानांतरण सहित कई मामलों को लेकर सफाई कर्मचारियों में रोष है, वहीं रिटायर्ड हुए कर्मचारियों का भुगतान नहीं करने, 2018 के कर्मचारियों का 9 माह का अंतर वेतन एरियर का भुगतान नहीं करने को लेकर भी कर्मचारियों में आक्रोश है। डंडोरिया का कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही है। अब मीटिंग में आगे की रणनीति तय होगी।
ये हैं प्रमुख मांगें...
1. किशनपोल जोन में कर्मचारियों की बिना सहमति से किए गए स्थानांतरण निरस्त किए जाए
2.ऑफिसों में कार्यरत कर्मचारियों को सफाई के कार्य पर लगाने।
3. बीवीजी कम्पनी से टर्मिनेट करने के बाद वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवकों काे नगर निगम में फिर से कार्य पर लगाने
4. 2018 के कर्मचारियों का 9 माह का अंतर वेतन एरियर का भुगतान हो
5. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ग्रेच्यूएटी, पीएल, पीएफ का भुगतान करने
6. मृतक आश्रितों काे नौकरी देने की पत्रावलियां का शीघ्र निस्तारण।