182 शिकायतें, हकीकत में सैकड़ों लाइटें बंद
पार्षदों की मानें तो शहर में सैकड़ों लाइटें बंद पड़ी है, जिन्हें ठीक करने वाला कोई नहीं है। जिन बंद लाइटों की शिकायतें की जाती है, वे ही एक—एक सप्ताह में ठीक नहीं हो रही है। 182 से अधिक लोगों ने रोड लाइटें बंद होने की शिकायतें की है।