फरवरी में भी निकाली थी ई—नीलामी
नगर निगम प्रशासन ने इससेे पहले संजय बाजार की 18 दुकानों को बेचने के लिए 24 से 25 फरवरी को ई-नीलामी निकाली थी, तब दुकानों की ई-नीलामी की बोली प्रारंभ करने की दर 2 लाख 60 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गयी है। हालांकि इन दुकानों को खरीदने के लिए कोई तैयार ही नहीं हुआ।
दुकानें बिके तो संजय बाजार में लौटे रौनक
नगर निगम की संजय बाजार में कई दुकानें वर्षों से खाली पड़ी है। अगर ये दुकानें बिके तो संजय बाजार में रौनक लौटे। इसमें अधिकतर दुकानें नगर निगम के कब्जे में है। व्यापारियों की मानें तो बाजार में सभी दुकानें बिक जाए तो यहां रौनक लौटे। इससे दुकानदारों की ग्राहकी भी बढ़ेगी।
समस्याएं हो दूर तो ग्राहकों के पड़े कदम
संजय बाजार व्यापार मंडल महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि बाजार में विकास कार्य हो तो दुकानों के खरीददार मिले। जौहरी बाजार में ट्रेफिक लाइटें तो लगा दी, लेकिन उन्हें अभी तक चालू नहीं किया गया। बाजार में ट्रैफिक खुले तो राह आसान हो। वहीं अतिक्रमण हटे तो लोग दुकानें खरीदने में रुचि दिखाए। बाजार में जगह—जगह कबाड़ पड़ा है, सब्जी मंडी होने से बाजार का प्रवेश भी रुका पड़ा है।