जवाहर नगर खुला नाला कचरागाह बना हुआ है। इससे नाले में जगह—जगह गंदा पानी भरा रहता है। आसपास के लोगों को बदबू में जीना पड़ रहा है। साथ ही इस नाले में कचरा—गंदगी भरी हुई है। अब फिर से इस नाले की सफाई को लेकर पूर्व विधायक अशोक परनामी और स्थानीय पार्षद महेश कलवानी के साथ इन्द्रराज नेनीवाल व अन्य लोग निगम मुख्यालय पहुंचे। इन्होंने निगम आयुक्त अवधेश मीना को ज्ञापन सौंपकर नाले को कवर करने की मांग उठाई। हालांकि आयुक्त ने बारिश से पहले नाले की सफाई कराने का आश्वासन दिया।
पहले हो चुका 22 करोड़ का टेंडर
स्थानीय पार्षद महेश कलवानी ने बताया कि नाले को कवर करने को लेकर नगर निगम ने पहले टेंडर किए थे, करीब 22 करोड़ रुपए में इस नाले को कवर कराने की कवायद शुरू हुई, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से काम बीच में ही अटक गया। अब बारिश का मौसम आने को है, इसे लेकर स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ गई है। लोगों की मांग पर पूर्व विधायक अशोक परनामी व पार्षद महेश कलवानी नाले को कवर करने के लिए निगम आयुक्त से मिलने पहुंचे।