scriptएक को भी नहीं मिला लाभ, नींद खुली तो आयुक्त ने दे दिया बड़ा टारगेट | HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION PRIME MINISTER HOUSING SCHEME | Patrika News

एक को भी नहीं मिला लाभ, नींद खुली तो आयुक्त ने दे दिया बड़ा टारगेट

locationजयपुरPublished: May 12, 2022 12:57:36 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Prime Minister’s Housing Scheme जयपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का हैरिटेज नगर निगम में एक भी लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पाया है। अब Heritage Municipal Corporation Jaipur आयुक्त अवधेश मीना ने अब 20 मई तक 2 हजार आवेदन तैयार करने का टारगेट तय कर दिया है। PMAY Survey इसके लिए जोन वाइज टारगेट तय कर दिए गए है, इससे के लिए जोन वाइज सर्वे किया जाएगा।

एक को भी नहीं मिला लाभ, नींद खुली तो आयुक्त ने दे दिया बड़ा टारगेट

एक को भी नहीं मिला लाभ, नींद खुली तो आयुक्त ने दे दिया बड़ा टारगेट

Prime Minister’s Housing Scheme जयपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का हैरिटेज नगर निगम में एक भी लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पाया है। अब Heritage Municipal Corporation Jaipur आयुक्त अवधेश मीना ने अब 20 मई तक 2 हजार आवेदन तैयार करने का टारगेट तय कर दिया है। PMAY Survey इसके लिए जोन वाइज टारगेट तय कर दिए गए है, इससे के लिए जोन वाइज सर्वे किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हैरिटेज निगम प्रशासन की अब नींद उडी है। निगम आयुक्त अवधेश मीना ने इस योजना को लेकर सभी जोन उपायुक्तों को टारगेट दे दिए है। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम हैरिटेज क्षेत्र में 2 हजार आवासों के निर्माण के लिए 20 मई तक आवेदन तैयार करने होंगे। आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्तियों का जोन वार सर्वे करने के निर्देश दिए है। इसके बाद निगम उपायुक्तों ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है।

ये छूट भी…
आयुक्त मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट दी गयी है कि अब पट्टा आवश्यक नहीं होगा एवं भूखण्ड-स्वामित्व होगा, लेकिन वन एवं सरकारी भूमि नहीं होगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ये जरूरी…
— आवेदक की सालाना आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
— स्वयं का भूखण्ड एवं पट्टा दस्तावेज
— आवेदक का कच्चा आवास हो एवं नवीन निर्माण के लिए 30 वर्ग मीटर कारपेट एरिया का निर्माण हो
— लाभार्थी को पक्का निर्माण के लिए डेढ़ लाख तक का केन्द्रीय अनुदान मिलता है

ये करना होगा
— प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को अपना आवेदन संबंधित जोन कार्यालय में ऑफलाइन प्रस्तुत करना होगा

18 अप्रेल से ही काम शुरू
हैरिटेज नगर निगम के आवास योजना के अधीशाषी अभियंता मधुसुदन गैना ने बताया कि निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर गत 18 अप्रेल से ही काम शुरू किया है। अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। अभी लाभार्थियों से फॉर्म भरवाए जा रहे है। फॉम भरने के बाद मौके पर जांच की जाएगी। इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो