scriptहैरिटेज में 1300, ग्रेटर में आए महज 310 आवेदन | heritage nigam 1300 application and greater only 310 application | Patrika News

हैरिटेज में 1300, ग्रेटर में आए महज 310 आवेदन

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2021 08:11:45 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों में राजधानी की दोनों शहरी सरकारें पिछड़ीं
 

हैरिटेज में 1300, ग्रेटर में आए महज 310 आवेदन

हैरिटेज में 1300, ग्रेटर में आए महज 310 आवेदन

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों में राजधानी की दोनों शहरी सरकारें फिसड्डी साबित हो रही हैं। सोमवार को ग्रेटर नगर निगम में तैयारियों को लेकर बैठक हुई। आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने रिक्त पदों को भरने से लेकर सुविधाओं को बढ़ानें के निर्देश दिए। लेकिन, निगम सीमा क्षेत्र में अब तक 310 लोगों ने ही पट्टों के लिए आवेदन किया है। जबकि, पहले दिन का लक्ष्य 2500 पट्टे जारी करने का है। सांगानेर जोन कार्यालय में जगह की कमी होने पर आयुक्त ने कहा कि वहां के सामुदायिक भवन में कैम्प लगवाए जाने के निर्देश दिए।
इस पर हो रहा काम
छह महीने में ग्रेटर निगम को करीब 6000 पट्टे जारी करने हैं। इसके लिए अब निगम सिवाड़ एरिया, कानोता बाग, उनियारा बाग, गंगवाल पार्क, संग्राम कॉलोनी में पट्टे जारी करेगा। यहां करीब 1200 पट्टे निगम जारी करेगा।

हैरिटेज: 1300 आवेदन आए
हैरिटेज नगर निगम सीमा क्षेत्र में भी अब तक 1300 आवेदन ही आए हैं। यह संख्या बेहद कम है। जबकि, सरकार ने पुरानी बस्तियों में छूट के अलावा संयुक्त पट्टे जारी करने की भी घोषणा की है। हवामहल—आमेर जोन में 426 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसी तरह आदर्श नगर जोन में 634 आवेदन, सिविल लाइन जोन में 151 आवेदन, किशनपोल जोन में 38 आवेदन पत्र और मुख्यालय 49 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो