scriptHey government It is good that even 500 did not take 25 lakhs in one | हे सरकार ! अच्छा है डेढ़ साल में 500 ने भी नहीं लिए 25 लाख, इन बच्चों को जरूरत है...इन्हें दे दो... | Patrika News

हे सरकार ! अच्छा है डेढ़ साल में 500 ने भी नहीं लिए 25 लाख, इन बच्चों को जरूरत है...इन्हें दे दो...

locationजयपुरPublished: Sep 13, 2023 01:05:05 pm

Submitted by:

Vikas Jain

वास्तविकता यह ... बीमा में 25 लाख क्लेम के चंद मामले आ रहे, जिनको जरूरत उनके लिए पैकेज ही नहीं

दुर्लभ बीमारियों के बच्चों के लिए चिरंजीवी में भी एक पैसा नहीं दे रही सरकार

rare_deasese.jpg
विकास जैन


जयपुर. चिरंजीवी बीमा के जरिये राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में 25 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज का दावा किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त जिन बच्चों को लाखों रुपए के इलाज की जरूरत है, उनके लिए सरकार हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी बजट प्रावधान नहीं कर रही है।
चिरंजीवी के तहत 18 महीने में करीब 500 मरीजों ने ही 5 लाख से अधिक राशि का इलाज करवाया है। 1.40 करोड़ परिवारों का बीमा इस योजना के तहत अब तक हो चुका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.