script‘हे गायज’ यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय अभिवादन | hey Guys | Patrika News

‘हे गायज’ यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय अभिवादन

locationजयपुरPublished: May 16, 2021 06:47:02 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

सर्वे में यूट्यूब ने पाया कि सब्सक्राइबर्स के स्वागत के लिए सबसे ज्यादा ‘हे गायज’ प्रयोग किया जाता है।

वीडियो स्ट्रीमिंंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब यह जानना चाहता था कि वह कौनसा वाक्यांश है, जिससे यूट्यबूर्स वीडियो की शुरुआत करते हैं। सर्वे में यूट्यूब ने पाया कि सब्सक्राइबर्स के स्वागत के लिए सबसे ज्यादा ‘हे गायज’ प्रयोग किया जाता है। यह वाक्य पिछले 10 वर्षों से सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला अभिवादन है। वहीं ‘वाट्सअप’ दूसरे और ‘गुडमॉर्निंग’ तीसरे नंबर पर सर्वाधिक बोला जाने वाला अभिवादन है।
यहां हुआ सर्वे: सर्वे में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमरीका में 20,000 से अधिक सब्सक्राइबर वाले चैनलों में 20,000 से अधिक बार देखे गए वीडियो और व्लॉग का विश्लेषण किया गया।
विषय वस्तु पर भिन्नता: सर्वे के परिणाम देश और वीडियो की कैटेगरी के आधार पर भिन्न हैं। जैसे ट्रैवल चैनल में ‘गुडमॉर्निंग’, टेक वीडियो में ‘लेडीज एंड जेंटलमैन’ कहते हुए वीडियो की शुरू की जाती है।
प्रमुख अभिवादन: हे गायज, वाट्सअप, गुडमॉर्निंग, हाय गाइज, ऑलराइट, हे ऐवरीवन, हेलो ऐवरीवन, हाय ऐवरीवन, वाट्स गोइंग ऑन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो