script

जयपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट….तो जयपुर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2020 12:51:59 am

Submitted by:

Ankit Ankit Dhaka

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा अमेरिकी वायुसेना का सिक्युरिटी एयरक्राफ्ट, आधे घंटे रूकने के बाद लौटा
 
 

airport.jpg
जयपुर. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड के भारत दौर को लेकर दिल्ली, अहमदाबाद के बाद अब जयपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट शुरू हो गया है। यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद होने के साथ ही अमेरिकी और भारतीय सुरक्षा एजेंसी की पैनी नजर बनी हुई है। शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी वायु सेना का एक सिक्युरिटी एयरक्राफ्ट अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष सुरक्षा दस्ते के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। करीब आधा घंटे रूकने के बाद फिर से लौट गया। सूत्रों का कहना है कि एयरक्राफ्ट में सुरक्षा से जुड़ा जरूरी सामान लाया गया था, जिसे एयरपोर्ट पर उतारा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के २४ फरवरी को दिल्ली में उतरने के बाद तक जयपुर एयरपोर्ट पर पूरी तरह से हाई अलर्ट रहेगा। यहां अमेरिकी वायुसेना के एयरक्राफ्ट और सुरक्षा एजेंसी के लोग भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन के साथ-साथ एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर तैनात सीआइएसएफ भी पूरी अलर्ट मोड पर है। आपातकालीन स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान के उतरने के चलते सीआइएसएफ ने एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इसके लिए जवानों की संख्या में भी इजाफा किया है। हालांकि शनिवार सुबह से ही एयरपोर्ट पर यह सिलसिला देखने को मिल रहा है। बता दे, राष्ट्रपति ट्रंप के दौर के दौरान जयपुर एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट का वैकल्पिक एयरपोर्ट के तौर पर चुना गया है। दिल्ली में मौसम में खराबी या अन्य किसी कारण के विमान के नहीं उतरने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर ही उतारा जाएगा। ऐसी स्थिति में जयपुर विमान के उतरने के बाद ट्रम्प विमान में ही बैठे रहेंगे। दिल्ली से मौसम की क्लीयरेंस मिलने के बाद दोबारा विमान उड़ान भर लेगा।
तैनात रहेंगे एयरक्राफ्ट और सुरक्षा एजेंसी
– सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी दूतावास ने पिछले दिनों जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी से सुरक्षा इंतजामों को लेकर बैठक की थी। जिसमें उन्होंने अमेरिकी वायुसेना के दो एयरक्राफ्ट के यहां खड़े रहने की स्वीकृति मांगी थी। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा खत्म होने तक दोनों एयरक्राफ्ट की आवाजाही जारी रहेगी और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी यहां मौजूद रहेंगे। अचानक जयपुर एयरपोर्ट पर विमान के डायवर्जन पर तुरंत व्यवस्था संभाल लेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो