जयपुरPublished: Jun 02, 2023 03:23:13 pm
Navneet Sharma
High Spirits Of Criminals: आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है पर जांच के लिए कोई कदम नहीं बढ़ा पा रहा। भर्ती घोटाले को ही लें, इसके लिए अब तक कोई अभिलेख जांच टीम ने नहीं जुटाए।
High Spirits Of Criminals: जिला परिषद में आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है पर जांच के लिए कोई कदम नहीं बढ़ा पा रहा। छह लोगों की भर्ती घोटाले को ही लें। इसके लिए अब तक कोई अभिलेख जांच टीम ने नहीं जुटाए। इसके अलावा भर्ती पटल पर तैनात लिपिकों पर भी कार्रवाई तक नहीं की। न पटल बदला गया और न अन्य कार्रवाई। शिकायतकर्ताओं को आशंका है कि संबंधित लिपिक रेकॉर्ड गायब कर सकते हैं।