7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार का नवाचार, पटवारी होंगे अब हाइटेक, दिए जाएंगे नौ हजार टेबलेट

High-Tech Patwaris: राजस्थान सरकार का नवाचार, पटवारी होंगे अब हाइटेक, दिए जाएंगे नौ हजार टेबलेटराजस्थान के पटवारियों को राज्य सरकार हाइटेक करने जा रही है। इसके लिए नौ हजार टेबलेट दिए जाने की योजना बनाई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Nov 07, 2024

जयपुर। राजस्थान के पटवारियों को राज्य सरकार हाइटेक करने जा रही है। इसके लिए नौ हजार टेबलेट दिए जाने की योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्नदाताओं के समग्र विकास के लिए कृषि क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

इस दिशा में सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर राजस्व विभाग द्वारा 9000 पटवारियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। सीकर जिले में कैम्प लगाकर एग्रीस्टैक का शुभारम्भ कर किसानों को गिरदावरी सहित अन्य डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


इसके अतिरिक्त सीमाज्ञान एप्लिकेशन और सहमति विभाजन एवं नामांतरण की ऑनलाइन सुविधा भी प्रारम्भ की जाएगी। डीआईएलआरएमपी (डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकॉडर््स मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम) के अंतर्गत आमेट, उनियारा, सिवाणा, पीपाड़ तहसीलों में सर्वे और री-सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद अब नई जमाबन्दियों की शुरूआत भी की जा रही है।