script

High Voltage मामले के बाद जितेन्द्र शर्मा एपीओ, यादव की ‘Political’ पोस्टिंग!

locationजयपुरPublished: Dec 03, 2019 07:51:31 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

जलदाय विभाग में गड़बड़ियों के गरमाए मामले के बीच हटाने-पोस्टिंग देने का काम

High Voltage मामले के बाद जितेन्द्र शर्मा एपीओ, यादव की 'Political' पोस्टिंग!

High Voltage मामले के बाद जितेन्द्र शर्मा एपीओ, यादव की ‘Political’ पोस्टिंग!

जयपुर। जलदाय विभाग प्रशासन ने अधिशासी अभियंता जितेन्द शर्मा को एपीओ कर दिया है। उनकी जगह धर्मेन्द्र यादव को जिम्मेदारी दी गई है। जितेन्द्र शर्मा का नाम चाकसू और बगरू की पेयजल योजनाओं में शामिल है, जहां गड़बड़ी के चलते ठेका फर्मों पर भी एक्शन हुआ। इसके बाद ही विभाग के उच्चाधारियों के स्तर तक मामला पहुंचा। हालांकि, उनकी जगह धर्मेन्द्र यादव की पोस्टिंग राजनीतिक पहुंच से होने की चर्चा ज्यादा सुर्खियों में। इसमें एक प्रमुख राजनीतिक दल का नाम कर्मचारियों के जुबान पर चलता रहा। सूत्रों के मुताबिक जिला ग्रामीण खण्ड (प्रथम) पर आने के लिए लम्बे समय से जद्दोजहद चल रही थी।
यहां भी आरोपों के घेरे में

चाकसू के काठावाला और बगरू में पेयजल पाइप लाइन बिछाए बिना ही ठेका फर्म मैसर्स खोखर कंस्ट्रक्शन कंपनी और मैसर्स दिनेश कंस्ट्रक्शन ने विभाग से लाखों रुपए का भुगतान उठाने का मामला गरमाया था। जलदाय विभाग ग्रामीण जिला खंड प्रथम एक्सईएन जितेंद्र शर्मा ने मौके पर दोनों पेयजल योजनाओं में हुए कथित घोटाले को पकड़ा और संबंधित फर्म की गड़बड़ियों को लेकर विभाग के आलाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट में एक्सईएन ने घोटाला मानते हुए फर्म के खिलाफ स्पेशल जांच कराने व फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की भी सिफारिश की। हालांकि, इन्हीं मामलों में जितेन्द्र शर्मा के खिलाफ भी आवाज उठी, जिसमें गलत तरीके से पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने की बात सामने आई। इसमें एक्सईएन महेन्द्र वर्मा और जितेन्द्र शर्मा के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो