scriptजॉब कार्ड है, पर नरेगा काम नहीं | No work in NREGA instead of having job card | Patrika News
श्री गंगानगर

जॉब कार्ड है, पर नरेगा काम नहीं

ग्राम पंचायत 10 जैड क्षेत्र के नरेगा श्रमिकों ने मंगलवार को यहां कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया।

श्री गंगानगरFeb 21, 2017 / 08:23 pm

jainarayan purohit

NREGA job card

NREGA job card

श्रीगंगानगर।

ग्राम पंचायत 10 जैड क्षेत्र के नरेगा श्रमिकों ने मंगलवार को यहां कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। इन श्रमिकों का कहना था कि जॉब कार्ड है लेकिन सड़क निर्माण जैसे कार्यों में उनको प्राथमिकता दी नहीं जा रही है। श्रमिकों का आरोप था कि सरपंच ने नियमों की अनदेखी करते हुए नरेगा की बजाय ठेकेदार से काम करवा रहे हैं। इनका यह भी कहना था कि सरपंच और पूर्व सरपंच के बीच आपसी विवाद के कारण उनको जॉब देने से वंचित किया जा रहा है। इस आपसी विवाद में भूखण्डों के पट्टों को भी लेकर खींचतान की जा रही है। यहां तक कि जोहड़ पायतन की भूमि का भी बेचान कर दिया है। महिला श्रमिक दुर्गादेवी, मल्लादेवी, रुकमा, तारावंती, ममतारानी, बलजीत कौर के अलावा गगनदीप, सुखविन्द्र और राकेश कुमार आदि ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच कराने की मांग की।

अतिक्रमण का भी उठाया मामला

इन ग्रामीणों ने गांव 8 ए छोटी में मकानों के आगे सड़क भूमि के हिस्से में चबूतरे और शौचालय आदि का निर्माण किए जाने का मामला उठाया। इन लोगों का कहना था स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन ने सूचना भी चस्पा कर एेसे अतिक्रमण खुद हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को नसीहत दी थी। लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण रुकने की बजाय अधिक हो गए हंै। इससे गांव की पांच मुख्य गलियों में राहगीरों की आवाजाही ही थम गई है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो