scriptलगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री | Higher education minister on tour of rural areas for fourth consecutiv | Patrika News

लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री

locationजयपुरPublished: May 17, 2021 07:59:32 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण बांटे मास्क, सेनेटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइटकोविड एडवाइजरी की पालना का किया आह्वान

लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री

लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री



जयपुर, 17 मई।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सोमवार को लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने अक्कासर तथा किलचू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा गाढ़वाला, अंबासर, केसरदेसर जाटान, गीगासर और सुरधना के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया तथा इन सभी केन्द्रों पर मास्क, सेनेटाइजर और सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया। भाटी ने अक्कासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटर का अवलोकन करते हुए कहा कि ऐसे कोविड मरीज जिनके घरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें इस क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाए। उन्होंने कोलायत पंचायत समिति के प्रधान पुष्पा देवी सेठिया द्वारा उपलब्ध करवाया गया ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पीएचसी प्रभारी को सौंपा। इस दौरान भाटी ने कहा कि संक्रमण की इस चेन को तोडऩा अत्यंत जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति कोविड गाइडलाइन की पालना करे। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुक लोगों द्वारा स्वप्रेरित होकर शादियां और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं अब मृत्युभोज जैसे आयोजनों पर भी पाबंदी लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण टीकाकरण जरूर करवाए। यह कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच है। उन्होंने सभी वंचित परिवारों को 31 मई तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया। भाटी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सेनेटाइजर प्रदान किउ। इस दौरान कोलायत उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, तहसीलदार हरि सिंह शेखावत,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् अनिल वमा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमरसिंह राठौड़, गजनेर थानाधिकारी भजनलाल, अक्कासर स्कूल प्राचार्य रीता कच्छावा, डॉ. अनुराग, पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, झंवरलाल सेठिया, सुन्दरलाल राठी, गाढ़वाला सरपंच मोहनलाल, पंचायत समिति सदस्य जगदीश कस्वां तथा अंबासर सरपंच रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो