बीते चौबीस घंटे में हिल स्टेशन माउंटआबू में सर्दी अब पूरे परवान पर नजर आने लगी है। बीती रात आबू का पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ वहीं सिरोही जिला 12.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द जिला रहा। जिले में अब भी दिन में पारा सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रहने के कारण दिन में मौसम शुष्क रहा है लेकिन रात में पारे में आई गिरावट के असर से सुबह शामें सर्दी अब लोगों को ठिठुराने लगी है।
प्रदेश के चार जिलों में बीती रात पारा 15 डिग्री से कम रहने पर अब लोगों को कंपकपाने वाली सर्दी का अहसास रात में होने लगा है। भीलवाड़ा 14.1, वनस्थली 14.7, चूरू 14.5, जालोर 14.9 फतेहपुर 12.8, पिलानी 15, डबोक 14.6, करौली 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
बीती रात राजधानी जयपुर में पारा 1.2 डिग्री उछलकर 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शहर में बीती रात तेज गति से हवा चलने के बावजूद पारे में आए उछाल से रात में गुलाबी सर्दी का जोर कम रहा। दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य जिलों में भी रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहा। बीती रात अजमेर 16.5, अलवर 15.4,सीकर 17, कोटा 17.3, चित्तौड़गढ़ 16.6, अंता बारां 15.5, बाड़मेर 19.6, जैसलमेर 18.3, जोधपुर 18, फलोदी 20, बीकानेर 19.8, श्रीगंगानगर 16.6 और संगरिया में 15.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
प्रदेश के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में आज तड़के से सूर्योदय के बाद तक घनी धुंध छाई रही। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी शून्य रहने पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते दो तीन दिन से सुबह छा रही धुंध के असर से मौसम में ठंडक अब बढ़ने लगी है।