हिन्दी दिवस पर देश विदेश में हिंदी का गुणगान हुआ। सरस्वती पूजन कर हिन्दी कविता से मंच सुशोभित हुआ ।
जयपुरPublished: Sep 18, 2023 06:21:11 pm
हिंदी दिवस पर साहित्य धारा दुबई और साहित्य सागर जयपुर के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 14 सितंबर 2023 को काव्यगोष्टि का भव्य आयोजन आ.महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में जयपुर की प्रख्यात कवियत्री नम्रता शर्मा जी के निवास झोटवाड़ा जयपुर में सम्पन्न हुआ।


हिन्दी दिवस पर देश विदेश में हिंदी का गुणगान हुआ। सरस्वती पूजन कर हिन्दी कविता से मंच सुशोभित हुआ ।
"ज्ञान के सागर में, जीवन की पतवार है पड़ी
चित्त हर ज्ञान से, रच तू गीत नया
हिन्दी के तेज प्रकाश से, हर एक पन्ना रचा
मन के विचारों का शब्दों में रस भरा"
अवसर ही कुछ ऐसा रहा।