scripthindi diwas celebration by sahitya arpan dubai and sahitya sagar | हिन्दी दिवस पर देश विदेश में हिंदी का गुणगान हुआ। सरस्वती पूजन कर हिन्दी कविता से मंच सुशोभित हुआ । | Patrika News

हिन्दी दिवस पर देश विदेश में हिंदी का गुणगान हुआ। सरस्वती पूजन कर हिन्दी कविता से मंच सुशोभित हुआ ।

locationजयपुरPublished: Sep 18, 2023 06:21:11 pm

Submitted by:

Shaily Sharma

हिंदी दिवस पर साहित्य धारा दुबई और साहित्य सागर जयपुर के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 14 सितंबर 2023 को काव्यगोष्टि का भव्य आयोजन आ.महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में जयपुर की प्रख्यात कवियत्री नम्रता शर्मा जी के निवास झोटवाड़ा जयपुर में सम्पन्न हुआ।

हिन्दी दिवस पर देश विदेश में हिंदी का गुणगान हुआ।  सरस्वती पूजन कर हिन्दी कविता से मंच सुशोभित हुआ ।
हिन्दी दिवस पर देश विदेश में हिंदी का गुणगान हुआ। सरस्वती पूजन कर हिन्दी कविता से मंच सुशोभित हुआ ।
"ज्ञान के सागर में, जीवन की पतवार है पड़ी
चित्त हर ज्ञान से, रच तू गीत नया
हिन्दी के तेज प्रकाश से, हर एक पन्ना रचा
मन के विचारों का शब्दों में रस भरा"
अवसर ही कुछ ऐसा रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.