नवसंवत्सर के दिन होगी महाआरती
महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती ने बताया कि 2 अप्रेल को जयपुर के प्रमुख मंदिरों में घंटे-घडियाल बजाकर नवभोर का स्वागत होगा। शाम को गोविन्ददेवजी के मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए ‘नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति’ का भी गठन किया गया है। समिति जयपुर शहर में विभिन्न मंदिरों में 2 अप्रेल तक विशेष पूजन एवं दीप आरती का आयोजन करेंगी।