script

शेयर बाजार में ऐतिहासिक भूचाल, सेंसेक्स में 3935 अंक लुढ़का

locationजयपुरPublished: Mar 23, 2020 09:43:29 pm

मुंबई। देश में कोरोना संकट ( Corona crisis ) के गहराने और लॉकडाउन ( lockdown ) की हालत से घबराए निवेशकों ( investors) का सब्र अब टूटने लगा है। पिछले कई दिनों से बाजार से पूंजी निकालने की होड़ में लगे निवेशकों द्वारा की गई बड़ी बिकवाली से शेयर बाजार ( stock market ) में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी ऐतिहासिक गिरावट ( historic decline ) के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स के इतिहास में पहली बार 3934.72 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 25

शेयर बाजार में ऐतिहासिक भूचाल, सेंसेक्स में 3935 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में ऐतिहासिक भूचाल, सेंसेक्स में 3935 अंक लुढ़का

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच आज शेयर बाजार का कारोबार फिर इतना प्रभावित हुआ कि शुरुआती घंटे में ही बेंचमार्क इंडेक्स पर लोअर सर्किट लग गया। सर्किट लगने के बाद रुका कारोबार फिर शुरू हो गया। ट्रेडिंग दोबारा शुरू होने के बाद गिरावट और बढ़ी और सेंसेक्स 3200 अंक नीचे गिर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 10 पर्सेंट नीचे आ गया, जिसकी वजह से शेयर बाजार का कारोबार 45 मिनटों के लिए रोकना पड़ गया। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने अगले वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास दर अनुमान को 6.5 फीसदी से घटाकर 5.2 फीसदी कर दिया। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले असर को लेकर एसऐंडपी ने यह कटौती की है।
मोदी काल की सारी तेजी खो देगा बाजार
जब साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने केंद्र की कमान संभाली थी, तब बाजार ने गजब का उत्साह दिखाया था। लेकिन साल 2018 की शुरुआत से इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और कुछ ही लार्जकैप शेयर इस साल जनवरी में बाजार की तेजी में अपना प्रदर्शन बरकरार रखने में सफल हुए। कोरोना वायरस के संकट से वैश्विक बाजारों का भी बुरा हाल है। यूरोपीय बाजार डीएएक्स में 5 फीसदी, सीएसी में 5 फीसदी, सीएसी40 में 4.40 फीसदी तथा एफटीएसई100 में 4.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को शेयर बाजार की तरह कच्चे तेल के बाजार में भी हाहाकार देखा गया। एमसीएक्स पर एक्टिव क्रूड ऑयल फ्यूचर का 4 फीसदी का पहला लोअर सर्किट लगा और यह 7.74 फीसदी की गिरावट के साथ प्रति बैरल 1788 रुपए पर कारोबार कर रहा था। बीएसई पर एक्सिस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 28.01 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 23.57 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 23.05 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 17.88 फीसदी तथा मारुति में 17.02 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी एक्सिस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 27.60 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 27.48 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 23.92 फीसदी तथा जी लिमिटेड में 19.98 फीसदी की गिरावट देखी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो