scriptकटारिया का सीएम को पत्र, इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना ठीक नहीं | History Of Rajasthan Controversy In Rajasthan School Books | Patrika News

कटारिया का सीएम को पत्र, इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना ठीक नहीं

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2020 04:17:50 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दसवीं ओर बारहवीं की पुस्तकों में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन पुस्तकों में महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी के युद्ध और उदयसिंह पर जो टिप्पणियां की गई है वो इतिहास को दूषित करने का काम कर रही है। ये पुस्तकें लाखों लोगों की भावनाओं को भी आघात पहुंचा रहे हैं।

jaipur

गुलाब चंद कटारिया

एंकर

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दसवीं ओर बारहवीं की पुस्तकों में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन पुस्तकों में महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी के युद्ध और उदयसिंह पर जो टिप्पणियां की गई है वो इतिहास को दूषित करने का काम कर रही है। ये पुस्तकें लाखों लोगों की भावनाओं को भी आघात पहुंचा रहे हैं।
कटारिया ने कहा कि इन पुस्तकों को लिखने वाले देव कोठारी का भी मुझे पत्र प्राप्त हुआ है। इसे भी मैं सीएम को भेज रहा हूं। मैंने सीएम से विनम्र प्रार्थना की है कि हमारे ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना हमारे इतिहास के प्रति न्याय नहीं है। जनता सड़कों पर आए इसे अच्छा है कि एक कमेटी बनाकर इसका मूल्यांकन करवाएं और इतिहास का ठीक प्रकार से लिखने का प्रयास करें। इसके लिए खुद सीएम को इन्वॉल्व होकर इन कमियों को दूर करें, ताकि अशांति को रोका जा सके।
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों में इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का विरोध हो रहा है। सांसद दीया कुमारी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई राजनेताओं और सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया है। इससे पहले भी स्कूली पुस्तकों में इतिहास के छेड़छाड़ को लेकर विरोध हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो