हथियार दिखाकर दो युवकों का अपहरण करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जयपुरPublished: Oct 29, 2023 07:32:10 pm
मुहाना थाना पुलिस ने हथियार दिखाकर अपहरण करने के मामले में कोटपुतली के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


हथियार दिखाकर दो युवकों का अपहरण करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
मुहाना थाना पुलिस ने हथियार दिखाकर अपहरण करने के मामले में कोटपुतली के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रदीप रावत और राजेश रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुन्दरपुरा कोटपुतली निवासी संजय रावत और सुभाष को पिस्टल दिखाकर गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। इस संबंध में मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए डीसीपी योगेश गोयल थानाधिकारी गौतम डोटासरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर मानसी विहार कोटपुतली निवासी प्रदीप रावत उर्फ प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।