जयपुर में भारी बारिश के चलते 15 अगस्त को पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। जयपुर ग्रामीण और शहर में प्राथमिक स्तर के सरकारी और निजी स्कूलों में 15 अगस्त को बच्चों को आवश्यक रूप से नहीं बुलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
आदेश में क्या?
जयपुर जिला कलक्टर के आदेशानुसार 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। लेकिन, जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में भारी बारिश को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को ना बुलाया जाएं। सभी संस्था प्रधान आदेश की पालना सुनिश्चित करें। यह भी पढ़ें:
Jaipur Heavy Rain: सीजन की तीसरी भारी बारिश, जयपुर में बाढ़ जैसे हालात, रेलवे ट्रैक पानी में डूबा क्यों करनी पड़ी छुट्टी?
जयपुर में बुधवार शाम को करीब चार घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते शहरभर में सड़कों पर पानी बह निकला। कई जगह तो हालात ऐसे रहे कि वाहन ही तैरते नजर आए। वहीं, रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह पानी में डूब गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यहां स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई।