
राजस्थान के बैंक कर्मचारियों ने दिवाली और गोवर्धन पूजा के बीच में 1 नवम्बर को भी अवकाश के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक महेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि है कि सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार तिथियों में बदलाव के कारण दिवाली का सरकारी अवकाश 31 अक्टूबर को है और गोवर्धन का अवकाश 2 नवंबर को है, लेकिन इस बीच नवंबर के लिए कोई आदेश नहीं है। इसके बाद 3 नवंबर को भी रविवार का अवकाश है।
मिश्रा का कहना है कि दूर दराज के बैंक कर्मचारियों को दिवाली की रात ही पूजा के तुरंत बाद ही 1 नवम्बर को ड्यूटी पर पहुंचने के लिए रवाना होना होगा। यदि मुख्यमंत्री बैंकों में भी 1 नवम्बर का अवकाश घोषित कर दे, तो बैंक कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ दिवाली मना पाएंगे।
Updated on:
26 Oct 2024 08:37 am
Published on:
26 Oct 2024 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
