गृह विभाग ने दिए निर्देश, चाइनीज मांझा पर सख्ती से हो कार्रवाई
पुलिस ने लगवाए सेफ्टी शील्ड

गृह विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर चाइनीज मांझा से लगातार मौत और गंभीर घायल होने के मामले को देखते हुए सभी जिला कलक्टर और जयपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नर को चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही इसको बेचने व स्टॉक रखने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा गया हैं। आदेश में बताया कि आवश्यकतानुसार समय-समय पर इस संबंध में आदेश परिवर्तित भी करें। स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को चाइनीज मांझा के घातक परिणामों से जागरूक करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि कमिश्नरेट के सभी एसएचओ को मकर संक्रांति पर मुश्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। चाइनीज मांझा बेचने और उससे पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सेफ्टी शील्ड लगवाए
उधर आदर्श नगर थाना पुलिस ने चाइनीज मांझा के संकट से मानव जीवन को बचाने के लिए 250-300 मोटरसाईकिलों पर सेफ्टी शील्ड लगवाया गया। स्टैण्ड से मांझा शरीर के स्पर्श में नहीं आएगा। पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों की सहायता से जन जागरूकता अभियान चलाकर चाइनीज मांझे से होने वाले संकट के बारे में समझाइस की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज