script

कोरोना में होमगार्ड ने किया बेहतर काम, 2500 पदों की होगी भर्ती

locationजयपुरPublished: Jun 10, 2020 11:13:50 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

। लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से होमगार्ड के जवानों ने पुलिस का सहयोग किया उससे उनकी छवि और अच्छी हुई है।

कोरोना में  होमगार्ड ने किया बेहतर काम, 2500 पदों की होगी भर्ती

कोरोना में होमगार्ड ने किया बेहतर काम, 2500 पदों की होगी भर्ती

लॉकडाउन में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली होमगार्ड की काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से होमगार्ड के जवानों ने पुलिस का सहयोग किया उससे उनकी छवि और अच्छी हुई है। लॉकडाउन के दौरान कोरोना प्वाइट्स में भी होमगार्ड जवान ना केवल तैनात रहे बल्कि पूरी मुस्तैदी के साथ काम किया। प्रदेश में होमगार्ड में नफरी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने होम गार्ड की नई भर्तियां निकाली है।। प्रदेश के विभिन्न शहरों में करीब 2500 होमगार्ड की भर्ती निकली है। जिनकी योग्यता आठवीं पास है और उम्र 18 से 35 वर्ष है वह होमगार्ड का फॉर्म 10 जून से जुलाई तक भर सकते हैं। होमगार्ड भर्ती में कोई रिटन एग्जाम नहीं होगा । सिर्फ निर्धारित समय में 1 किलोमीटर दौड़ से अभ्यार्थी को चिन्हित किया जाएगा । डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने बताया कि लंबे समय बाद होमगार्ड में भर्ती निकली है। भर्ती की विज्ञप्ति होमगार्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं । उन्होंने बताया कि होमगार्ड की नौकरी सरकारी नौकरी नहीं है लेकिन यह स्वयं सेवा है जो राष्ट्र और प्रदेश के लिए युवा दे सकते हैं। मानदेय करीब 693 रुपए प्रतिदिन होमगार्ड को दिया जाता है । उन्होंने युवाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में होमगार्ड संस्था से जुड़े।

ट्रेंडिंग वीडियो