हनीट्रेप में फंस कर जयपुर के एक और व्यापारी ने गवां दी अपनी धन-दौलत
जयपुर में एक आैर व्यापारी फंस गया हनीट्रेप में

हनी ट्रेप के जाल में फंसा कर व्यापारी से लाखों रुपए,फ्लेट व गाडियां ठगी
जयपुर। प्रेम जाल में फंसा कर एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर व्यापारी को बलात्कार का झूठा मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे लाखों की नगदी व एक फ्लेट ठग लिया। आरोपितों की लगातार प्रताडऩा से परेशान होकर पीडि़त ने ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिछले दिनों झोटवाड़ा थाना इलाके में प्रिया सेठ ने अपने पे्रमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर एक युवक को हनीट्रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी थी। प्रिया सेठ ने मृतक दुष्यंत से टिंडर एप्प के लिए दोस्ती की थी।
पुलिस के अनुसार गोविंद नगर पश्चिम निवासी एक व्यापारी ने मामला दर्ज करवाया कि कई सालों पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद पुष्पादेवी ने उसकी जान पहचान हुई। पुष्पादेवी विधवा दी। जान पहचान दोस्ती में बदल गई। इसके बाद पुष्पादेवी उसके साथ मकान में रहने लगी। कुछ दिनों बाद पुष्पा देवी अपनी बेटी को भी वहां पर ले आई। कुछ समय सामान्य गुजरा। इसके बाद पुष्पादेवी ने उसे ब्लैकमेल करना चालू कर दिया। बलात्कार के झूठा मामले में फंसाने की धमकी देकर आरोपितों ने उससे एक फ्लेट व कुछ गाडियां अपने नाम करवा ली।
इसके बाद आरोपिता अपनी बेटी के साथ मिलकर लगातार उससे रुपए ठगने लगी। पीडि़त ने आरोपियों ने कई बार में पांच लाख रुपए से अधिक की राशि ठग ली। आरोपितों की धमकियों से परेशान होकर पीडि़त ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई हरपाल ने बताया कि एक सिंधी व्यापारी से हनी ट्रेप का मामला सामने आया है। व्यापारी शहर में दुकान चलाता है। पीडि़त ने एक महिला व उसकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जांच में सामने आया कि व्यापारी की पत्नी की मौत के कुछ दिनों बाद से विधवा पुष्पादेवी उसके साथ रह रही थी। इस मामले में आज व्यापारी से पूछताछ की जाएगी। मामला इस्तगासे से दर्ज हुआ है। आरोपित महिला व उसकी बेटी की भी तलाश की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज