Aaj Ka Rashifal 12 January 2021 मेष—वृश्चिक को जॉब व बिजनेस ग्रोथ, 7 राशियों के लिए मंगलवार शुभ, जानें आपको क्या सौगात देंगे हनुमानजी
today horoscope 12 january 2021 aaj ka rashifal in hindi 12 जनवरी को पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी दोपहर तक ही रहेगी, उसके बाद अमावस्या तिथि लग जाएगी। आज श्राद्ध अमावस्या मनाई जा रही है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि मंगलवार को सितारों की स्थिति 12 में से 7 राशिवालों के लिए शुभ है।

जयपुर. 12 जनवरी को पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी दोपहर तक ही रहेगी, उसके बाद अमावस्या तिथि लग जाएगी। आज श्राद्ध अमावस्या मनाई जा रही है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि मंगलवार को सितारों की स्थिति 12 में से 7 राशिवालों के लिए शुभ है।
मेष राशि
आज धन लाभ होगा पर दैनिक कामकाम मंथर गति से होगा। जॉब या बिजनेस के लिए यात्रा करनी पड़ेगी। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बितायंगे। सेहत ठीक महसूस होगी।
वृष राशि
करियर संबंधी कोई बड़ा ऑफर मिलेगा। बिजनेस या प्राइवेट नौकरी में काम में बहुत बिजी रहेंगे। लवलाइफ में तनाव से छुटकारा मिलेगा। लाइफ पार्टनर के सपोर्ट से परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।
मिथुन राशि
बिजनेस के लिए दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस में अपनी कार्यक्षमता के बल पर आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। लवमेट से रिश्ते मजबूत होंगे। लाइफ पार्टनर से लगाव में बढ़ोतरी होगी। दिन पूरी तरह फेवरेबल है।
कर्क राशि
आय में बढ़ोतरी होगी। जॉब या बिजनेस में कोई शुभ समाचार मिलेगा। प्राइवेट नौकरी में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। लाइफ पार्टनर या लवमेट का सहयोग मिलने से मन प्रफुल्लित बना रहेगा।
सिंह राशि
दैनिक आय में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस में कामकाज बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। ऑफिस में कोई अहम जिम्मेदारी मिलेगी। लाइफ पार्टनर के साथ घूमने जाने की रूपरेखा बनेगी। लवमेट का सहयोग मिलेगा।
कन्या राशि
करियर के लिए शुभचिंतकों की सलाह फायदेमंद रहेगी। बिजनेस में पैसे कमाने का नया जरिया मिलेगा हालांकि थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा। लवलाइफ में सफलता मिलेगी। लाइफ पार्टनर से उपहार मिलेंगे।
तुला राशि
धन लाभ के मौके मिलेंगे। व्यापार में सफलता मिलेगी। ऑफिस में उच्चाधिकारी काम की प्रशंसा करेंगे। लाइफ पार्टनर के सपोर्ट से घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। लवलाइफ में सुख की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक राशि
घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। जॉब या बिजनेस में सफलता मिलेगी। पुश्तैनी कारोबार में परिवार का सहयोग मिलेगा। लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ ज्यादा समय बितायेंगे। उनका पूरा सहयोग मिलेगा।
धनु राशि
करियर में बेहतरी सुनिश्चित है। बिजनेस में लाभ होगा, लेकिन लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें। ऑफिस में कामकाज की अधिकता रह सकती है। लवलाइफ में बेहतर फील करेंगे। लाइफ पार्टनर आज खुश रहेंगे।
मकर राशि
व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा पर अनजान लोगों पर भरोसा न करें। ऑफिस में सहकर्मियों की बातों को ध्यान से सुने, उनकी सलाह काम आ सकती है। लवमेट से मुलाकात होगी, लाइफ पार्टनर से रोमांस का मौका मिलेगा।
कुंभ राशि
खुद को उर्जा से भरा महसूस करेंगे, आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे, आ रही रूकावटें दूर होंगी। परिवार लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बनेगी।
मीन राशि
करियर में आगे बढ़ने के लिए श्रेष्ठ दिन है। बिजनेस या नौकरी से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी, चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। प्राइवेट नौकरी में वेतन में बढ़ोतरी होगी। लाइफ पार्टनर या लवमेट का सपोर्ट मिलेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज