scriptपहले गहलोत हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप साबित करें, फिर मैं भी डील के साक्ष्य पेश कर दूंगा—पूनियां | horse trading rajyasabha elections satish poonia ashok gehlot | Patrika News

पहले गहलोत हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप साबित करें, फिर मैं भी डील के साक्ष्य पेश कर दूंगा—पूनियां

locationजयपुरPublished: Jun 23, 2020 04:32:34 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप की सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के 23 विधायकों से डील के आरोप को लेकर बयानबाजी का दौर अब भी जारी है।

पहले गहलोत हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप साबित करें, फिर मैं भी डील के साक्ष्य पेश कर दूंगा—पूनियां

पहले गहलोत हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप साबित करें, फिर मैं भी डील के साक्ष्य पेश कर दूंगा—पूनियां

जयपुर।

राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप की सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के 23 विधायकों से डील के आरोप को लेकर बयानबाजी का दौर अब भी जारी है।
भाजपा मुख्यालय पर मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए थे। पहले गहलोत 35 करोड़ रुपए इन आरोपों को साबित कर दें, मैं भी अपने आरोपों को साबित कर दूंगा। मुख्य सचेतक महेश जोशी के मानहानि के दावों पर पूनियां ने कहा कि मानहानि के लिए हमारे और उनके लिए दरवाजे खुले हैं। इससे पहले पूनियां के साथ राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से आम आदमी चिंतित

पूनियां ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की चिंता आम आदमी से लेकर सभी को है, लेकिन इसकी मैथमेटिक्स एक अलग किस्म की है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के जमाने में भी पेट्रोल-डीजल व चावल दाल से लेकर तमाम चीजों की महंगाई आसमान छूती थी। पानी-बिजली के बिल माफ करने को लेकर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा ने मंडल स्तर तक कैंपेन चला रखा है। साथ ही जिला इकाइयों को ज्ञापन देने क लिए कहा गया है।
एमपी सरकार ने दी है राहत

पूनियां ने बिजली में राहत देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार का हवाला दिया और कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को कुछ राहत दी है तो वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बिजली बिल माफी के लिए पत्र लिख सकती हैं तो राजस्थान में गहलोत सरकार को भी उन्हें पत्र लिखना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो