scriptछात्रावासों को कराया खाली, छात्रों से पूछताछ | Hostels vacated, students questioned | Patrika News

छात्रावासों को कराया खाली, छात्रों से पूछताछ

locationजयपुरPublished: Mar 20, 2020 04:39:53 pm

Submitted by:

Rajkumar Sharma

छात्रों को घर भिजवाने के दिए निर्देश

छात्रावासों को कराया खाली, छात्रों से पूछताछ

छात्रावासों को कराया खाली, छात्रों से पूछताछ

जयपुर
मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) द्वारा हॉस्टल खाली करवा लिए गए। हॉस्टल प्रशासन के अनुसार, शनिवार-रविवार को इन्हें सैनेटाइज कराया जाएगा। गौरतलब है कि एमएनआईटी में 11 बॉयज और 5 गल्र्स हॉस्टल्स में संस्थान के अलावा ट्रिपलआईटी कोटा और एनआईटी उत्तराखंड के लगभग 4 हजार विद्यार्थी रहते हैं।
राजस्थान विवि. के लगभग 20 हॉस्टलों में मेडिकल टीमें पहुंची। टीमों ने छात्र-छात्राओं की जांच के साथ ही पूछताछ भी की। शाम को रजिस्ट्रार हरफूल सिंह यादव ने हॉस्टलों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी किए।
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के छात्रावास भी बंद
अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित विभाग के समस्त छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा । अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, विद्यार्थियों को घर भिजवाने के भी आदेश दिए।
उधर, सामाजिक न्याय विभाग के समस्त आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास भी आगामी आदेश तक बन्द रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो