गर्मी के तेवर तीखे, एसी बाजार में जोरदार बूम, देश में इस साल बिकेंगे 90 लाख एसी
जयपुरPublished: Feb 18, 2023 10:59:25 am
इस बार फरवरी के महीने में ही तापमान 30 डिग्री पार कर गया है। आमजन इससे परेशान हो सकता है, लेकिन कूलिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनियां इसे व्यावसायिक अवसर की तरह देख रही हैं।


गर्मी के तेवर तीखे, एसी बाजार में जोरदार बूम, देश में इस साल बिकेंगे 90 लाख एसी
इस बार फरवरी के महीने में ही तापमान 30 डिग्री पार कर गया है। आमजन इससे परेशान हो सकता है, लेकिन कूलिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनियां इसे व्यावसायिक अवसर की तरह देख रही हैं। इसलिए कंपनियों ने गर्मी के सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी है। खासतौर से एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियां काफी उत्साहित हैं। कंपनियों का कहना है कि देश में महंगाई का असर एयर कंडीशनर की कीमतों पर भी पड़ा है और पिछले एक साल के दौरान एसी के दाम दो-तीन बार बढ़ भी चुके हैं। लगभग 10 से 15 फीसदी तक महंगे होने के बावजूद एसी की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है, बल्कि ये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। बीते साल के आंकड़े देखें, तो कोरोना महामारी से पहले साल 2019 की पहली छमाही में 42.5 से 45 लाख एसी की बिक्री हुई थी।