सीकर

झोपड़े में अचानक लगी आग से सारा सामान जलकर राख

समीपवर्ती गांव उमाड़ा में बुधवार देर रात को अचानक एक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

सीकरMay 04, 2017 / 10:29 am

dinesh rathore

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार रात करीब 10.00 बजे उमाड़ा गांव के सीताराम हरिजन के प्लाट में बने तीन कच्चे झोपड़ों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज आंधी चलने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर का सारा सामान जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि सीताराम व इसका परिवार दूसरे गांव गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। जब पीडि़त वापस अपने घर लौटकर आया तो सबकुछ जलकर राख हो चुका था। पीडि़त ने बताया कि उसके झोपड़े में रखा अनाज भी सारा जल गया। गरीब मजदूर परिवार मजदूरी करके अपना पालन पोषण कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी गिरधारी लाल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

Home / Sikar / झोपड़े में अचानक लगी आग से सारा सामान जलकर राख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.