Explainer : सूरज के कितने करीब पहुंचे हैं अब तक के सोलर मिशन, कितने रहे कामयाब
जयपुरPublished: Sep 02, 2023 11:10:24 pm
(Solar Mission) अब तक का सबसे सफल मिशन नासा का जेनेसिस को माना जाता है, जो 2001 में लॉन्च किया गया था। यह सौर हवाओं (solar winds) का सैंपल लेकर पृथ्वी पर लौटते वक्त क्रैश लैंड (crash land) हो गया था। हालांकि इसके टुकड़ों से कुछ सैंपल वैज्ञानिकों ने हासिल किए थे।


नासा का जेनेसिस 2001 में लॉन्च किया गया था
जयपुर. भारत का सौर मिशन आदित्य एल-1 शनिवार को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया गया। भारत से पहले अन्य देश भी सूर्य का अध्ययन करने के लिए मिशन भेज चुके हैं, हालांकि इनमें ज्यादातर कक्षा में पहुंचे, लेकिन सफलता दर ज्यादा नहीं कही जा सकती। जानिए अब तक सोलर मिशन के बारे में-