जयपुरPublished: Jul 27, 2023 01:38:59 pm
Divyansh Sharma
43 की उम्र में मीनू सिंह(Meenu Singh) ने अपने स्कूटर से दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग ला की यात्रा कर इतिहास रच दिया है।
जयपुर. शहर की रहने वाली मीनू सिंह ने अपने स्कूटर से दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंग ला(Umling La) की यात्रा कर इतिहास रच दिया है। यह सड़क समुद्र तल से 19 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। 43 वर्षीय मीनू का सफर बीते 9 जून को शुरू हुआ था, जो 21 जून तक चला।