रिंकू यहां आटाचक्की पर काम करता था। सोमवार रात करीब 10 बजे वह सेक्टर 26 में चचेरे भाई भरतलाल मीणा के किराए के कमरे पर आया था। वहां पहले से ही पांच-छह युवक थे। रिंकू ने वहीं खाना खाया। इसी दौरान उसके दोस्त अजय का फोन आया तो रिंकू ने उसे भी वहीं बुला लिया। अजय के साथ रोहित नाम का युवक भी आया, जिसके पास पिस्टल थी। सभी ने पिस्टल देखी और उसके साथ सेल्फी भी ली। कुछ देर बाद रिंकू और रोहित दूसरे कमरे में चले गए। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई और रिंकू लहूलुहान हालत में बाहर आया। जबकि रोहित हथियार सहित भाग गया। रिंकू को नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भरतलाल ने रोहित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं, मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजन के सुपुर्द कर दिया।
घर के पास ही घूमता मिला आरोपी
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद आरोपी रोहित की तलाश शुरू की। कांस्टेबल शंकरलाल व बजरंग लाल को मिली जानकारी के बाद रोहित सेक्टर 18 में अपने कमरे से कुछ दूर स्थित एक पार्क में पकड़ा गया। मूलत: चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर निवासी रोहित धोबी (19) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद उसने पिस्टल किसी परिचित को देना बताया है। अब पुलिस उस परिचित को तलाश कर रही है।
हथियार सप्लायर का भी पता लगा रही पुलिस
मामले में गिरफ्तार आरोपी रोहित भी यहां रहकर के मजदूरी का काम करता है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि उसने अवैध हथियार कहां से और किससे लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि रिंकू रोहित से जानना चाह रहा था कि पिस्टल कैसे चलाते हैं। रोहित पिस्टल की मैगजीन निकाल रहा था। तभी कारतूस फंस गया। रोहित से ट्रिगर दब गया और गोली रिंकू के सिने में लग गई।