
फाइल फोटो
Jaipur Crime News: यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो सावधान हो जाएं। जांच-परखकर ही किसी अन्य पर भरोसा करें वरना ये ठगी आपके साथ भी हो सकती है। दरअसल, ठगी का एक नया मामला सामने आया है। विदेश में नौकरी का झांसा देकर प्लेसमेंट एजेंसी ने बेरोजगार से 12 लाख रुपए ठग लिए। ठगी के शिकार युवक ने ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
ठगी का शिकार सैय्यद सुफियान फजल (24) किदवई नगर, इमली फाटक निवासी है। उसने जितेन्द्र कुमार जैन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी का कालवाड़ रोड स्थित लक्ष्मीनगर में कार्यालय है। पीड़ित ने आरोपी की फर्म से सम्पर्क किया था। उसने वर्ष 2022 में घर आकर बोला कि अमरीका में नौकरी दिला देगा, जिसके 13 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे।
आरोपी ने अमेरिका में उसे एक कम्पनी में सहायक प्रबंधक बनाने का वादा किया था। झांसे में आकर पीड़ित ने अप्रेल 2022 में आरोपी की कम्पनी के खाते में एक लाख पचास हजार रुपए जमा कराए। मेल पर अपने दस्तावेज भी उसे भेज दिए। इसके बाद एक माह के अंतराल में 2 लाख 40 हजार रुपए नकद दिए और दो बार में डेढ़ लाख रुपए जमा करवाए। वर्ष 2023 में करीब छह लाख रुपए से अधिक की राशि और जमा करा दी। इस तरह 11 लाख 90 हजार रुपए दे दिए।
इसके बाद भी आरोपी ने न तो विदेश में नौकरी लगवाई न ही रुपए वापस दिए। अब वह अपने कार्यालय भी नहीं मिलता। मोबाइल पर कॉल करने पर धमकाता है। मामले की तफ्तीश एएसआइ सरदार सिंह को दी गई है।
Published on:
06 Oct 2024 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
