scriptराजस्थान की वोटर लिस्ट तैयार, इस आसान तरीके से घर बैठे जानें वोटर लिस्ट में नाम है भी या नहीं | How to Check Name in Voter List- Check new voter ID card list | Patrika News

राजस्थान की वोटर लिस्ट तैयार, इस आसान तरीके से घर बैठे जानें वोटर लिस्ट में नाम है भी या नहीं

locationजयपुरPublished: Mar 11, 2019 12:20:43 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

अब मतदाता सूची (Voter List) में कोई नया नाम जोड़ा नहीं जा सकेगा। लेकिन सूची में नाम है या नहीं ये घर बैठे ज़रूर देखा जा सकता है।

How to Check Name in Voter List- Check new voter ID card list
जयपुर।

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के चुनाव कार्यक्रम (Election Programme) की घोषणा हो गई है। इसी के साथ अब वक्त आ गया है वोटर्स को अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक बार फिर से देश की सरकार चुनने का। राजस्थान में 25 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 29 अप्रेल और दूसरे चरण में 6 मई को मतदान कराया जाएगा। सभी सीटों के लिए मतगणना 23 मई को करवाई जाएगी। राज्य में कुल 4 करोड़ 86 लाख 3 हजार 329 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

इधर, राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन पहले ही पूरा हो चुका है, ऐसे में अब मतदाता सूची में कोई नया नाम जोड़ा नहीं जा सकेगा। लेकिन सूची में नाम है या नहीं ये ज़रूर देखा जा सकता है (Check Name in Voter List)। मतदाता सूची में नाम जांचने के लिए आपको यहां दिए गए निर्देशों की पालना करनी होगी।
मतदाता सूची में ऐसे खोजें अपना नाम (Check new voter ID card list)
– राजस्थान निर्वाचन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर जाएं
– होम पेज पर दिए गए सर्च नेम इन इलेक्टोरल रोल (Search Name in Electoral Roll) पर क्लिक करें
– यहां अपना नाम, उम्र/जन्म तिथि, लिंग, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र अंकित करें (Enter Name, Age/Date of Birth, Sex, State, Assembly Constituency)
– पिता का नाम ऑप्शनल है। (Fathers Name is Optional)
– कैप्चा कोड भरें (Enter Captcha Code)
– और फिर सर्च करें (Search)
– आपका नाम होने पर पूरी डीटले दिखाई देंगी (See Details)

प्रदेश में 4 करोड 86 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार कुमार के अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो गया है, जिसके तहत राज्य में कुल 4 करोड़ 86 लाख 3 हजार 329 मतदाता हैं। इसमें 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 133 पुरुष और 2 करोड़ 32 लाख 16 हजार 965 महिला मतदाता हैं। 1 लाख 24 हजार 100 सर्विस मतदाता भी हैं। लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में 27 लाख 38 हजार 82 पुरूष, 28 लाख 70 हजार 385 महिला एवं 25 हजार 297 सर्विस वोटर्स लोकसभा चुनाव-2019 में बढ़े हैं।
2014 के मुकाबले बढ़े 56 लाख से ज्यादा मतदाता
वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 29 लाख 94 हजार 657 थी, जिसकी तुलना में इस लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 56 लाख 8 हजार 672 मतदाता बढ़े हैं। वर्तमान में 4 करोड़ 86 लाख से ज्यादा मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 2014 में कुल 47 हजार 947 मतदान केंद्र थे जबकि वर्तमान में 4 हजार 18 मतदान केंद्रों में बढ़ोतरी के साथ कुल 51 हजार 965 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सर्वाधिक 2552 पोलिंग स्टेशन बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो