scriptहावड़ा-गंगानगर 15 दिन रद्द तो दो महीने बाद फिर से चलेगी सियालदाह-अजमेर ट्रेन | Howrah-Ganganagar cancellation of 15 days if Sealdah-Ajmer train will | Patrika News

हावड़ा-गंगानगर 15 दिन रद्द तो दो महीने बाद फिर से चलेगी सियालदाह-अजमेर ट्रेन

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2020 05:42:51 pm

Submitted by:

Ankit

राहत की खबर
 

train_2.jpg

itarsi, railway, handicape passengers, lady passengers, lhb coaxch

करीब दो महीने से बंद अजमेर-सियालदाह-अजमेर ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होगा।

जयपुर. रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कोहरे के कारण करीब दो महीने से बंद अजमेर-सियालदाह-अजमेर ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होगा। इसके अलावा ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह ट्रेन 1 मार्च तो गाड़ी संख्या 12987 सियालदाह-अजमेर ट्रेन 2 मार्च से संचालित होगी। इसके अलावा होली पर्व को लेकर ट्रेनों में बढ़ रही प्रतीक्षा सूची को लेकर रेलवे प्रशासन ने सवा महीने तक जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन, श्रीगंगानगर- नांदेड़ एक्सप्रेस टे्रन, श्रीगंगानगर- जम्मू तवी एक्सप्रेस समेत 10 टे्रनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए है। इधर, पूर्व रेलवे मंडल के हावड़ा मंडल पर मगरा, तालाण्डु एवं खन्यान रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा- श्रीगंगानगर ट्रेन 29 फरवरी से 14 मार्च तो गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा ट्रेन श्रीगंगानगर-हावड़ा 2 मार्च से 16 मार्च तक रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो