जयपुर

पहले का पता नहीं- अब हंसते-खेलते गुजार रहे जिंदगी

सही होने पर यकीन दिलाने पर परिजनों की कर रहे कॉउंसलिंग

जयपुरMay 17, 2018 / 02:15 pm

Ashiya Shaikh

human angle story

जयपुर . पहले की जिंदगी का उन्हें पता नहीं,लेकिन अब वो अपनों के बीच खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। यह कहानी है शहर के सेठी कॉलोनी स्थित मनोचिकित्सलय में इलाज बाद अपने घर पहुंचे लोगों की। हालंकि घर वालों को उनके अपनों के सही होने का यकीन दिलाने के लिए अस्पताल प्रशासन को थोड़ी मशक्कत करती पड़ रही है। परिजनों को यकीन नहीं होता है कि जिसको वे भर्ती कराके गए थे, वे अब सही हो गए है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन सामाजिक अन्वेक्षण एंव शोध संस्था के सहयोग से परिजनों की काउंसलिंग करवाता है।
केस1- सीता (परिवर्तित नाम) बिहार की रहने वाली है, उसे केवल इतना मालुम था कि वह बिहार के पटना की रहने वाली है। इस जानकारी के जारिए मनोचिकित्सालय और संस्था ने मिलकर उसके परिजानों का पता लगाया और उसे अपने परिजनों से मिलवा दिया।
केस 2- मोहन (परिवॢतत नाम) को ठीक हुए कई साल हो चुके है, लेकिन उसके परिजन उसे घर ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। इस दौरान मनोचिकित्सालय ने उसके परिजन की काउंसलिंग कर मरीज के ठीक होने का यकीन दिलाया। उसके बाद मरीज के परिजन उसे घर ले गए।
मरीजों को ले सकते है मरीज
जब मरीज के परिजन उसे घर ले जाने के लिए हॉस्टिपल आते है तो वो अपने साथ मरीज का पहचान पत्र लेकर आते है। फिर उन्हें मरीज के पहचान पत्र की प्रतिलिपि को जमा करते है। हॉस्पिटल का ऑफिसयल वर्क पूरा करने के बाद मरीज को परिजन के साथ रवाना कर देते हैं।
आती कई समस्याएं
राजकीय मनोचिकित्सालय चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों को घर पहुचानें में सबसे बड़ी समस्या परिजनों को यकीन दिलाना होता है कि मरीज ठीक हो चुका है। उसके लिए संस्था और मनोचिकित्सालय साथ में मिलकर मरीज के परिजनों की कॉउंसिलिंग करते है। फिर परिजन मरीज को अपने साथ धर लेकर के जाते है।
लवारिश मरीज का पता ढुंढ पहुंचाते घर
लवारिश मरीज के मामले में रोगी की फोटो पुलिस को भेजी जाती है। पुलिस गांव, शहर आदि की जानकारी होते ही अस्पताल व संस्था की टीम मरीज को घर तक पहुंचाकर आती है। बरसों से दूर रहे रोगी के ठीक होते ही घर पहुंचने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं होता।
फैक्ट फाइल
40 मरीजों को पहुचां उनके घर
08 मरीज को परिजन ले गए
32 मरीज को मनोचिकित्सालय ने पहुंचाया घर
1 सप्ताह लगता है परिजनों द्वारा मरीज को ले जाने म
2014 से 2017 के आकड़े मनोचिकि त्सालय के अनुसार
ठीक हुए रोगियों को अपनों के पास पहुंचा रहे
कुछ लोग परिवारजन को भर्ती के लिए लेकर के आते हैं। मरीज के ठीक हो जाने पर उपरांत उसे ले जाने में आनाकानी करते हैं। जिस वजह से अस्पताल में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में ठीक हुए मरीजों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे मनोचिकित्सालय और संस्था मिलकर ठीक मरीजों को अपनों के पास पहुंचा रहे है, ताकि वे अपना जीवन परिजनों के साथ बीता सकें। डॉ.आर.के सोलंकी, मनोचिकित्सालय, अधीक्षक

Home / Jaipur / पहले का पता नहीं- अब हंसते-खेलते गुजार रहे जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.